[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड में करियर की शुरुआत विलेन के रोल में निभाकर की. इंडस्ट्री में पहचान भी एक्टर को नेगेटिर किरदार निभाकर ही मिली. साल 1989 में अगर इस एक्टर को ये एक हिट फिल्म न मिली होती तो आज शायद ये एक्टर पायलट होता. इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नूतन से इस एक्टर का खास कनेक्शन है.
वो एक्टर जिसकी किस्मत सलमान खान की सुपरहिट फिल्म से चमकी थी. इस फिल्म से ही सलमान खान के करियर को भी नई उड़ान मिली थी. फिल्म का रोमांटिक एंगल लोगों के दिल में घर कर गया था. लेकिन इसी फिल्म में विलेन का रोल निभाकर इस एक्टर का डूबा हुआ करियर चमकने लगा था. करियर की शुरुआत में कई फ्लॉप फिल्में देने वाले इस एक्टर को इस फिल्म के बाद विलेन के रोल मिलने लगे थे. इस एक फिल्म से वहरातोंरात स्टार बन गए थे.
दीपिका पादुकोण का करियर बनाने वाली डायरेक्टर, एक्टिंग में भी आजमा चुकीं हाथ, अब बनीं व्लॉगर
यूं रखा फिल्मी दुनिया में कदम
हम इंडस्ट्री के जिस सितारे के बारे में बात कर रहे हैं वो हैं तो इनसाइडर लेकिन इंडस्ट्री में उसकी शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से हुई थी. वो जाने माने एक्टर कोई और नहीं, मोहनीश बहल है जिन्होंने करियर की शुरुआत संजय दत्त की फिल्म बेकरार से की थी. हालांकि डेब्यू फिल्म से उनके हाथ कुछ नहीं लगा था. इसके बाद वह तेरी बाहों में, मेरी अदालत, इतिहास जैसी कई फिल्मों में नजर आए लेकिन कोई भी उनकी किस्मत नहीं चमका सकी.
एक्टिंग छोड़ पायलट बनने वाला था एक्टर
मोहनीश ने साल 2021 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर काफी समय तक एक्टिगं से दूर रहे और उन्होंने मान लिया था कि लगातार फ्लॉप के बाद उनका करियर खत्म हो गया था. वह तो पायलट बनने की तैयारी भी करने लगे थे. लेकिन इसके बाद सलमान खान की वजह से ही उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म का ऑफर मिला. इस फिल्म में मिलन का किरदार निभाकर वह रातोंरात स्टार बन गए.
बता दें कि मोहनीश अपने दौर की जानी मानी एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया है. लेकिन मैंने प्यार किया के बाद उनकी किस्मत का ऐसा सितारा चमका कि वह इंडस्ट्री में विलेन के रोल के लिए मशूहर हो गए थे.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 18:29 IST
[ad_2]
Source link