[ad_1]
उदयपुर के भींडर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिन्हें भींडर उप जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उदयपुर के भींडर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को फूड पॉइजनिंग से करीब 130 लोग बीमार हो गए। बीमार में करीब 90 महिलाएं और बाकी पुरुष हैं। इन्हें भींडर उप जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्लॉक सीएमओ डॉ साकेत जैन का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला
.
चौबीसा समाज के नोहरे में शाम छह बजे सामाजिक कार्यक्रम था। एकादशी होने से विशेषकर व्रत रखने वालों के लिए ‘सामा’ कार्यक्रम था। इसमें करीब 1500 लोग भोजन करने पहुंचे थे। भोजन में खिचड़ी और पकोड़ी बनाई गई थी। यहां से भोजन करने के कुछ समय बाद लोगों को उल्टी और जी मिचलने जैसी शिकायत होने लगी। जिसके बाद कुछ परिजन बीमार को हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचे। फिर धीरे-धीरे हॉस्पिटल में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती गई। देर शाम धीरे धीरे लोगों की जब संख्या बढ़ी तो चिकित्सा विभाग अलर्ट हुआ।
एक महिला की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया है। भर्ती हुए बीमार लोगों को हॉस्पिटल में ड्रिप चढ़ाकर इलाज किया जा रहा है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर भी हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर, चिकित्सा विभाग ने टीमें बनाकर फूड पॉइजनिंग को लेकर जांच कराने की बात कही है।
[ad_2]
Source link