[ad_1]
संगीत आश्रम संस्थान की ओर से विशारद उपाधि समारोह में आयोजित किया गया।
संगीत आश्रम संस्थान की ओर से शास्त्री नगर स्थित एआरजी ऑडिटोरियम में हुए विशारद उपाधि समारोह में संगीत की तीनों विधाओं (गायन, नृत्य और वाद्य ) के स्टूडेंट्स के चेहरे डिग्री पाकर खिल उठे। समारेाह के दौरान संस्थान का सालाना जलसा भी हुआ। संगीत निर्देशक अ
.
इन्हें मिली विशारद उपाधि
कथक विषय में गौरी खंडेलवाल, आध्या काठोतिया, वंशिका अग्रवाल, लावण्या मिश्रा, यशस्वी बिश्नोई, दिनेश कुमार राव और गायन में गर्विता मंगल, साधना रावल, रजनी कुमावत, जीनस कंवर, अमित कुमार सैनी, जयति कुमारी, सना उस्मानी, मानवेन्द्र सिंह तंवर, हबीब खान, विनोद कुमार छाबड़ा, मीना बालोदिया, आदित्य के.अग्रवाल, इन्द्रा कुमारी, शीतल सिन्हा, इन्दु शर्मा, पुरुषोत्तम तवानिया, लविना खत्री, अदम्य शर्मा, अक्षिता साहु, उद्भव लवानिया, खुशी मथिरिया समेत तबला विषय में दिलशाद खान, विनोद कुमार छाबड़ा, गिटार में दिशा शर्मा व भरतनाट्यम विषय में आन्या खंडेलवाल को विशारद उपाधि प्रदान की गईं। अंत में संस्थान सचिव अमित अनुपम ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
[ad_2]
Source link