[ad_1]
राजस्थान धाकड़ महासभा की रविवार को दुर्गापुरा जयपुर साधारण सभा की बैठक में सर्वससम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें डॉ. प्रहलाद धाकड़, प्रोफेसर हेल्थ यूनिवर्सिटी को अध्यक्ष, नगर निगम ग्रेटर पार्षद शेर सिंह को महामंत्री और राजेश नागर, खाद्
.
उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज के उत्थान की चर्चा शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, सामाजिक समानता के क्षेत्र में हो रही है। समाज का सशक्त बनना उसकी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक तरक्की में महत्वपूर्ण हो सकता है। बैठक में कोटा, झालावाड़, बारां समेत अन्य जिलों से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज से संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अलावा खासतौर पर प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक दलों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा पर जोर दिया। इसके साथ ही, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए नए कार्यों और योजनाओं की चर्चा भी हुई। इस बैठक के माध्यम से समाज की राजनीतिक स्थिति में सुधार के लिए नई दिशा में कदम उठाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई।
प्रदेश के हर कोने से लोगों को जोडे़ेंगे
बैठक में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रहलाद धाकड़ ने कहा कि प्रदेश स्तरीय संगठन होने के नाते हमें संगठित होकर चलना होगा। प्रदेश के हर कोने-कोने से समाज के लोगों को जोड़ना है। इसे ग्रासरूट लेवल पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में संस्थापक सदस्यों से चर्चा कर नई कार्यकारिणी का विस्तार होगा। इसके बाद प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को लेकर योजना तैयार की जाएगी।
[ad_2]
Source link