[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने गुरुवार को लोकसभा निर्वाचन के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर व स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि बगैर परि
.
एसडीएम मनासा पवन बारिया ने भी गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र मनासा के मतगणना कक्ष के समीप बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे ने पीजी कॉलेज नीमच में नीमच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के समीप बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीव्ही से निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया।
वही लोकसभा मंदसौर सीट के विधानसभा खण्ड 228-मनासा, 229-नीमच एवं 230-जावद के लिए 4 जून को स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में मतगणना का कार्य किया जाना है।
आयोग के निर्देशानुसार मतगणना पूर्व एक जून को सांय 5 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए अभ्यर्थियों व्दारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं को इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
[ad_2]
Source link