[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया।
हिसार लोकसभा चुनाव में गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात हिसार लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने कही। वे वीरवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑड
.
उन्होंने मतगणना टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मतगणना केंद्रों के अंदर पेन, पेंसिल, कॉपी व मोबाइल फोन इत्यादि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। सभी आवश्यक सामान मतगणना केंद्रों के अंदर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार और उनके एजेंटों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्रों के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है।
जीजेयू स्थित ऑडिटोरियम में चुनाव से जुड़े कर्मचारियों को संबोधित करते प्रदीप दहिया।
पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई गई वेब कास्टिंग की सुविधा :
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह व्यवस्था मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करवाने में काफी कारगर साबित हुई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग के जरिये निगरानी रखी गई।
उन्होंने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करवाने को लेकर भी तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी मतगणना केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और मतगणना प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना कर्मियों की प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी प्रकार 3 जून को ही मतगणना कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा और 3 जून को ही जीजेयू के सभागार में सायं 3 बजे अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मतगणना को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर 11 ड्यूटी मजिस्ट्रट की नियुक्त कर दिए गए हैं, जिनमें से 3 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। महावीर स्टेडियम स्थित 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता जगदीप कुंडू, 48-उकलाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता रत्नलाल, 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता रघबीर चंद, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता विक्रम गोयल तथा पंचायत भवन स्थित 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता कपिल नैन एवं 53-नलवा विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता अजय सिहाग और पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रैट नियुक्त किया गया है।
[ad_2]
Source link