[ad_1]
गुजरात के राजकोट में 25 मई को एक गेमिंग जोन में हुई आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के पालना में नगर निगम दक्षिण ने सख्त कार्रवाई शुरू की है और एक गेमिंग जोन बिल्डिंग को सीज किया है।
.
फायर एनओसी को लेकर सख्त
गुजरात के राजकोट में 25 मई को एक गेमिंग जोन में आगजनी की घटना हुई थी और इसमें 31 लोगों की जान चली गई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस घटना के बाद राज्य सरकार की ओर से फायर एनओसी नहीं लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्य करने की एडवाजरी जारी की गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना में नगर निगम दक्षिण अग्निशमन शाखा ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक जांच की।
अग्निशमन व अतिक्रमण टीम।
फायर व अतिक्रमण टीम ने मिलकर की कार्रवाई
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया के नेतृत्व में अग्निशमन टीम, अतिक्रमण प्रभारी देवेंद्र और शास्त्री नगर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई बिल्डिंग की जांच की, इस दौरान काजरी रोड स्थित श्री एंटरटेनमेंट गेमिंग जोन की बिल्डिंग में फायर एनओसी नहीं होने पर इस बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link