[ad_1]
जोधपुर ग्रामीण की पुलिस अब अवैध मादक पदार्थ तस्करी और गैरकानूनी काम करके हासिल की गई संपत्तियों को फ्रीज करने की कार्रवाई करेगी। इसको लेकर पुलिस ने 66 तस्करों की लिस्ट जारी की है। जिनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देशानुसार धारा 68 एनडीपीए
.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 66 तस्करों की लिस्ट बनाई गई है। जिनकी चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाकर यह कार्रवाई की जाएगी। इनमें वह तस्कर शामिल है जो पिछले 5 वर्षों से या इससे अधिक समय से तस्करी और गैर कानूनी कामों में लिप्त हैं । जिन्होंने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से बेनामी संपत्ति बनाई है।
कई बार इन तस्करों की बेनामी संपत्ति के बारे में पुलिस को पता नहीं चलता है। इसलिए पुलिस की ओर से वॉट्सऐप नंबर 94709 96077 नंबर जारी किए हैं यह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। सूचना देने वालों को ग्रामीण पुलिस की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा। इनका नाम गोपनीय भी रखा जाएगा।
[ad_2]
Source link