[ad_1]
मारपीट में घायल युवक को संभालते हुए उसके साथ जिसे बाद में हॉस्पिटल ले जाया गया।
भूखंड विवाद के चलते मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने डराने के लिए हवाई फायर भी किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की।
.
सदर थानाप्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मंडिया गांव निवासी पेमाराम पुत्र मिश्रीलाल सीरवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि दौलतराम सैन अपने साथ कुछ युवकों लेकर आया और पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में उस पर हमला किया। बचाव में आए यूपी के श्याम बाबू से भी मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि जाते-जाते दौलत सैन ने उन्हें डराने के लिए फायर किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
पूर्व में भी हो चुके है मुकदमें
बता दे कि दोनों पक्षों में भूखंड विवाद में पहले भी मुकदमे हो चुके है। एक भूखंड को दोनों पक्ष अपना बता रहे है। इसके चलते पहले भी इनमें मारपीट हो चुकी है। और दोनों पक्षों ने एक-दूजे के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज करवा रखे है।
[ad_2]
Source link