[ad_1]
हिट वेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर
जिले में गर्मी कहर बरपा रही है, अस्पतालां में लू जनित बीमारियों के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में हीटवेव प्रबंधन के तहत अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग एवं तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिलों में
.
CMHO डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि लू-तापघात की गंभीर स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हीटवेव प्रबंधन के लिए उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी प्रतिदिन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। साथ ही, अस्पताल की तात्कालिक आवश्यकताओं के संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए उनका प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। विभाग हीटवेव से पीड़ित रोगियों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जिले में 24 घंटे कंटोल रूम का संचालन किया जा रहा है।
हिट वेव रोगियों के लिए 15 वार्ड बनाए
CMHO डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि हीटवेव से पीड़ित मरीजों के लिए जिलेभर में अलग से 15 वार्ड बनाए गए है। इनमें केवल हीट वेव के मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। इसमें मरीजों के लिए कूलर व पंखे के साथ मच्छरदानी की सुविधा भी रहेगी।
[ad_2]
Source link