[ad_1]
पिंक बूथ पर पलवल में महिलाएं वोट डालकर बाहर आती हुई।
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के जिला पलवल में भीषण गर्मी के बावजूद मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा। मतदाता गर्मी के मौसम में भी लाईनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। महिलाओं में भी वोट डालने का खासा उत्साह दिखाई दिया। जिला निर्वाचन
.
65 वर्षीय हाजरा को वोट डलवाने के लिए ले जाता परिजन
वोटरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था
जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के द्वारा वोट डाल कर लौट रहे वोटरों के लिए ठंडे पानी व ठंडाई की व्यवस्था की गई थी। गर्मी के इस मौसम में ज्यादातर गांवों में पोलिंग बूथों के पास लोगों के द्वारा छबील लगाई हुई थी।
वोट डालने के लिए इंतजार में बैठी बुजुर्ग 80 वर्षीय मूर्ति।
बुजुर्ग व युवा पहुंचे उत्साह के साथ वोट डालने
गर्मी के इस मौसम में जिले के डराना गांव में वोट डालने पहुंची 80 वर्षीय मूर्ति और 65 वर्षीय हाजरा जो पैरों से ठीक प्रकार से चल भी नहीं पा रही थी, उनके परिजन उन्हें बूथों पर लेकर पहुंचे और वोट डलवाई।
इसके अलावा, डराना गांव के युवा अभिषेक ने बताया कि वह पहली बार मतदान कर रहा है। उसे खुशी है कि उसकी पहली वोट आज देश की सबसे बड़ी पंचायत चुनने के लिए डाली जा रही है।
पहली बार मतदान करने आया युवा अभिषेक।
उटावड़ गांव में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार0
[ad_2]
Source link