[ad_1]
Ballia News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलिया जिले के उभांव थाना के पिपरौली एकसार के समीप मेडिकल संचालक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायर कर दिया। मेडिकल संचालक बाल-बाल बचे, लेकिन भागने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली व चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ आते देख बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी बिपिन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जांच पड़ताल के बाद मौके से खाली खोखा बरामद किया।
यह है मामला
पिआपरौली बड़ागांव निवासी राहुल गोंड सीयर सीएचसी के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं। रोज की तरह बुधवार की रात 10 बजे मेडीकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे। नहर के नीचे उतर ही रहे थे कि पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाली देते हुए फायर कर दिया। यह देख राहुल बाइक को सड़क के नीचे उतार दिए, गड्ढे में जाने के बाद बदमाशों ने दूसरा राउंड भी फायर किया, लेकिन वे बाल -बाल बच गए।
भागने के दौरान राहुल की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उनकी कमर पर चोट लग गई। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग राहुल के पास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सूचना देने के साथ ही इलाज के लिए राहुल को जिला अस्पताल भिजवाया।
राहुल ने बताया कि अंधेरा होने के कारण बदमाशों को नहीं पहचाना, लेकिन हमले के पीछे चेयरमैन व एक दैनिक अखबार के पत्रकार व मेडिकल संचालक का हाथ होने की आशंका है। पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
[ad_2]
Source link