[ad_1]
- Hindi News
- National
- Karnataka Sex Video Scandal Update; Prajwal Revanna Passport | CM Siddaramaiah
बेंगलुरु6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CM सिद्धारमैया के अलावा गृहमंत्री, SIT भी सरकार को प्रज्वल का पासपोर्ट कैंसिल करने लेटर लिख चुकी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार लेटर लिखा है। CM सिद्धारमैया ने महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है। सिद्धारमैया ने कहा कि मामला गंभीर होने के बावजूद पिछले लेटर पर कार्रवाई न करना निराश करने वाला है।
इससे पहले 1 मई को भी CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने और उसे भारत लाने में मदद करने के लिए लेटर लिखा था।
प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक की मजिस्ट्रेट कोर्ट इसी केस में जमानत दे चुकी है। उन्हें किडनैपिंग केस में भी 14 मई को जमानत मिल गई थी।
इधर, विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि उसे कर्नाटक के गृहमंत्री का लेटर मिल चुका है, इस पर कार्रवाई की जा रही है।
26 अप्रैल को कर्नाटक में हासन सीट पर वोटिंग थी, इसके बाद ही प्रज्वल देश छोड़कर चले गए।
सिद्धारमैया के PM को लिखे लेटर की बड़ी बातें…
- मैं आपको एक बार फिर घटना की गंभीरता की बताने के लिए लिख रहा हूं। प्रज्वल रेवन्ना पर जो आरोप लगे हैं, उन्होंने न केवल कर्नाटक के लोगों की अंतरात्मा को झकझोर दिया है, बल्कि देश भर में चिंता का माहौल बना दिया है।
- यह शर्मनाक है कि हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गए। अपने कारनामों की खबर सामने आने और उसके खिलाफ पहली FIR दर्ज होने से कुछ घंटे पहले, 27 अप्रैल को वे अपने राजनयिक पासपोर्ट संख्या D1135500 के जरिए जर्मनी चले गए।
- कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए का गठन SIT बनाकर न्याय के उद्देश्य को पूरा करने के लिए तुरंत कार्रवाई की है। टीम जांच कर रही है और इसके लिए प्रज्वल के देश में मौजूद होने के लिए प्रयास कर रही है।
- यह गंभीर चिंता की बात है कि लुक आउट सर्कुलर, ब्लू कॉर्नर नोटिस और धारा CrPC 41ए के तहत जांच अधिकारी के दो नोटिस जारी होने के बावजूद आरोपी प्रज्वल रेवन्ना आज तक छिपने में कामयाब रहा है।
- प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ FIR में बलात्कार, यौन उत्पीड़न, महिलाओं को निर्वस्त्र करने और पीड़ितों को धमकाने के लिए सेक्शुअल हैरेसमेंट की वीडियोग्राफी करने के आरोप शामिल हैं।
- केंद्र सरकार को यह बताने की जरूरत नहीं है कि विशेषाधिकारों के दुरुपयोग और कानूनी कार्यवाही में सहयोग न करने पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आरोपी जांच और मुकदमे का सामना करने के लिए मौजूद रहे।
- यह निराशाजनक है कि इस मुद्दे पर इसी तरह की चिंताओं को उठाने वाले मेरे पिछले लेटर पर, मेरी जानकारी के मुताबिक हालात की गंभीरता के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है।
- मैं अपील करता हूं कि कृपया इस मामले पर पूरी गंभीरता से विचार करें और पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10 (3) (एच) या किसी अन्य कानून के तहत प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।
प्रज्वल केस में पहले भेजे गए 3 लेटर
कर्नाटक CM का लेटर-प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 1 मई को PM मोदी को लेटर लिखा। उन्होंने कहा कि प्रज्वल पर जो आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता ही होगा। आरोप शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं। केंद्र सरकार फरार सांसद को वापस लाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए। प्रज्वल 27 अप्रैल को देश छोड़कर विदेश भागे। ऐसा पता चला है कि वे डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए यात्रा कर रहे हैं। आप विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें।
गृहमंत्री जी परमेश्वर का विदेश मंत्रालय को लेटर
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर कहा कि हासन से सांसद रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किया जाए। परमेश्वर ने ये भी कहा कि CM पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कानून के मुताबिक गृह विभाग की तरफ से इसे लिखना अलग बात है। प्रज्वल के खिलाफ वारंट जारी है। हमने वारंट के आधार पर लेटर लिखा है, जिसमें कहा है कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल किया जाए।
SIT का विदेश मंत्रालय को लेटर- वारंट जारी हो चुका, पासपोर्ट कैंसिल करें
यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने भी विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा था। SIT ने लिखा था- प्रज्वल के खिलाफ कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द किया जाना चाहिए।
कुमारस्वामी की अपील- भारत लौट आओ, चोर-पुलिस का खेल कब तक चलेगा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है। कुमारस्वामी ने कहा- आपके (प्रज्वल) दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ता देखना चाहते थे। आपके मन में उनके लिए जरा भी सम्मान है, तो आप जिस भी देश में हैं, वहां से वापस आइए।
कुमारस्वामी बोले- छिपने की कोई जरूरत नहीं है। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून जिंदा है। कब तक चोर-पुलिस का खेला चलेगा? लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं? मैं उन मां-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, जो दर्दनाक मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। ऐसी घटना नामंजूर है। इससे हमारा सिर शर्म से झुक गया है।
क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल?
- पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिली।
- दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिसमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए थे।
- देवराजे गौड़ा पर इन वीडियो को लीक करने का आरोप है। हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT बनाई।
- SIT ने प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की है। प्रज्वल फिलहाल फरार हैं। वे 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे, तब से उनका कोई पता नहीं है।
- बेंगलुरु की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इंटरपोल ने भी प्रज्वल के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड किए गए प्रज्वल
28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि इन वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें…
भाजपा नेता का दावा- प्रज्वल के वीडियो डिप्टी CM ने वायरल किए
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार समेत 4 मंत्रियों पर हासन सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं। मामले में गिरफ्तार देवराजे ने कहा- डिप्टी CM शिवकुमार, कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी, राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे पेन ड्राइव लीक करने की साजिश में शामिल हैं।
देवराजे ने कहा- डिप्टी CM शिवकुमार ने मुझे इस केस के जरिए PM, भाजपा और JDS नेता कुमारस्वामी की इमेज खराब करने के लिए कहा था। उन्होंने मुझे 100 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। मुझे कहा था कि कुमारस्वामी पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगा दो। तुम्हें कुछ नहीं होगा। हम तुम्हें बचा लेंगे। मैंने ऑफर ठुकराया, इसलिए मुझे ही फंसाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link