[ad_1]
नितिन गडकरी दोपहर ढाई बजे कोसली पहुंचेंगे।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में रोहतक से BJP कैंडिडेट डा. अरविंद शर्मा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रैली करेंगे। दोपहर ढाई बजे अनाज मंडी में होने वाली इस रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी पहुंचेंगे।
.
राव इंद्रजीत सिंह प्रचार के अंतिम चरण में पहली बार डा. अरविंद शर्मा के समर्थन में कोसली हल्के में पहुंच रहे हैं। राव के परिवार का कोसली हल्के में अच्छा खासा प्रभाव हैं। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह की डिमांड यहां प्रचार की पहले भी रही, लेकिन इस बार गुरुग्राम सीट पर कड़े मुकाबले में खुद के फंसे होने के कारण राव इंद्रजीत सिंह स्टार प्रचारक होने के बावजूद दूसरी सीटों पर समय नहीं दे पा रहे।
उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थन में भी एक दिन ही महेंद्रगढ़ जिले का दौरा किया था। हालांकि नितिन गडकरी की रैली में राव इंद्रजीत सिंह के पहुंचने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। सोमवार को BJP जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र डहीना की तरफ से भेजे गए रैली से संबंधित निमंत्रण में राव इंद्रजीत सिंह का नाम नहीं था, लेकिन मंगलवार को दोबारा भेजे गए निमंत्रण में राव इंद्रजीत सिंह का नाम जोड़ा गया हैं।
रैली में राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक बाबा बालकनाथ भी पहुंचेंगे। बीजेपी ने रोहतक सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ हैं। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को उतारा गया हैं। पिछले चुनाव में डा. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को हरा दिया था। दीपेंद्र की हार में कोसली हल्के ने अहम रोल निभाया था। यहां से मिली 75 हजार वोटों की लीड की वजह से दीपेंद्र चुनाव हार गए थे। ऐसे में रोहतक सीट को फिर से जीतने के लिए कोसली हल्के में बड़े नेताओं की जनसभाएं कराई जा रही हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां जनसभा कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link