[ad_1]
साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग दी। छलांग लगाते ही 10 सेकेंड में उसकी जान चली गई। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के पास एक पत्थर खदान है। जो कई दिनों से बंद पड़ी है। वहीं नदी का पानी जमा है।
.
बताया जा रहा है कि 18 साल का तौसीफ अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, इसी दौरान तौसीफ ने वीडियो बनाने के लिए एक दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया और धार्मिक नारों के साथ खदान के पानी में छलांग लगा दी।
पानी में छलांग लगाने के दौरान पहले उसने खुद को बचाने की कोशिश की, हाथ-पैर भी मारना चाहा, लेकिन 10 सेकेंड के अंदर ही वह गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्त उसे बचाने के लिए कूदे, लेकिन उसे नहीं बचा पाए।
काफी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। युवक के पानी में कूदने में वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।
छलांग लगाते ही युवक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।
तौसीफ को ढूंढने के लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बरामद किया शव
नदी में युवक के डूबने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी अनिश पांडे को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच मामले कि छानबीन की, स्थानीय कुछ गोताखोरों से छानबीन करवाई। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रील, वीडियो बनाता था। रील बनाने के जुनून में गहरे पानी में छलांग लगा दी और अपने आपको संभाल नहीं पाया। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल है।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस हादसा समझ रही थी
पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दोस्तों के साथ तौसीफ बंद पड़ी पत्थर खदान में नहाने गया था। तौसीफ के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन जब दोस्तों से पूछताछ की गई तो पता चला कि तौसीफ के कहने पर वे लोग उसका वीडियो बना रहे थे। इस मामले में तौसीफ के दोस्तों ने ही मौत के पहले का वीडियो पुलिस को दिया है।
[ad_2]
Source link