[ad_1]
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पार्क के जोन नंबर 2 का है। वीडियो में बाघ मुंह में सांभर के बच्चे को दबाकर घूमता रहा। इस दौरान टाइगर ने सांभर के बच्चे के साथ 30 मिनट तक अठखेलियां की।
.
दरअसल, पार्क में रविवार शाम की शिफ्ट में पर्यटक सफारी के लिए गए थे। इसी दौरान पर्यटकों को नाल घाटी में बाघिन T-84 और उसके शावकों का दीदार हुआ। तभी बाघिन के शावक ने सांभर के बच्चे पर हमला किया और मुंह में दबा लिया। शावक सांभर के बच्चे को मुंह में दबाए कुछ देर तक घूमता रहा। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद वन्यजीव प्रेमी जावेद अख्तर ने कैद कर लिया।
बाघिन T-84 का शावक सांभर के बच्चे से 30 मिनट तक अठखेलियां करता रहा।
बाघिन T-84 की उम्र करीब 10 साल है। बाघिन अब तक 4 बार मां बन चुकी है। बाघिन टी-84 ने चौथी बार में 3 शावकों को करीब 10 माह पहले जन्म दिया था।
यह खबरें भी पढ़े…
तालाब में बैठे कछुए पर बाघिन का हमला, VIDEO:5 सेकेंड में पानी में जाकर किया शिकार; मुंह में दबोचकर भागी ऐरोहेड
रणथंभौर (सवाई माधोपुर) में बाघिन ऐरोहेड (T-84) ने 5 सेकेंड में कछुए का शिकार कर लिया। कछुआ आराम से तालाब के किनारे धूप सेक रहा था। पहले घात लगाकर बैठी बाघिन ने उस पर हमला किया। (यहां पढ़े पूरी खबर)
रणथम्भौर में तीन शावकों का जन्म:बाघिन एरोहेड चौथी बार बनी मां, जंगल में निगरानी बढ़ाई गई
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ गया है। यहां रणथम्भौर की फेमस बाघिन T-84 एरोहेड ने 3 शावकों को जन्म दिया है। इन शावकों और बाघिन का एक वीडियो भी राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शेयर किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
[ad_2]
Source link