[ad_1]
भास्कर न्यूज | रोहतक खेलों इंडिया में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी गांव रुड़की की बेटी मीनाक्षी ने कजाकिस्तान में चल रहे इंटरनेशनल टूर्नामेंट इलोडा कप में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर तिरंगे का मान बढ़ाया है। मीनाक्षी ने उजबेकिस्तान की खिलाड़ी को 5-0 से हरा कर म
.
बता दें कि इससे पहले मीनाक्षी हुड्डा ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मीनाक्षी ने अपना यह मुकाबला 5-0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, मीनाक्षी ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4-1 से जीता था।
मीनाक्षी ने 52 किलो भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए उजबेकिस्तान की बॉक्सर खिलाड़ी को फाइनल बाउट में 5-0 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की है। बेटी की इस जीत से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।
रोहतक | शिक्षा विभाग की ओर से सैनी सीनियर सेकंडरी स्कूल (बॉयज) में योगा ओलंपियाड हुआ। इसमें रोहतक ब्लॉक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिया। इसमें क्लस्टर स्तर पर चयनित योगा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसमें अंडर-14 में लड़कियों में ऋषिका ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-14 वर्ष में लड़कों में मानव ने प्रथम, अंकुश ने द्वितीय, करण तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह से अंडर-16 में लड़कियों में काजल प्रथम, स्वीटी द्वितीय और राशिता तीसरे स्थान पर रही।
वहीं अंडर-16 लड़कों में कुणाल प्रथम, कार्तिक द्वितीय और हर्षित तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी ओमपाल डीपीई ने बताया कि यह सभी विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में रोहतक ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रंजना दलाल, रामकुमार सैनी प्रिंसिपल सैनी सीनियर सेकंडरी स्कूल (बॉयज), ओमपाल डीपीई, डॉ. जनक राज (योगा एक्सपर्ट), अमरपाल पीटीआई, सत्यवान पीटीआई, सत्येंद्र मान, राकेश बुधवार, पूनम अहलावत, विकास दहिया, दिशा सांगवान, सुनीता रेडू, कविता राठी आदि मौजूद रहे।
मीनाक्षी के पिता श्रीकृष्ण एक ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि हमें विश्वास था कि मीनाक्षी गोल्ड जीतकर ही घर वापस लौटेगी। बेटी ने यह सच करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि मीनाक्षी वर्ष 2013 से शहीद बतून स्टेडियम में कोच विजय हुड्डा के पास बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही है।
कोच विजय हुड्डा ने बताया कि मीनाक्षी अक्सर डिफेंस का गेम खेलती है, यानी पहले सामने वाले खिलाड़ी से हारती है। इसके बाद अपना गेम शुरू करती है, लेकिन मीनाक्षी ने इस बार अपनी खेल रणनीति को बदलते हुए प्रतिद्वंद्वी पर शुरू से अपने पंच का दम दिखाया।
लगातार अटैक करते हुए पहले राउंड में ही 5-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद हुए बाकी दोनों और राउंड में भी मीनाक्षी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 5-0 के साथ फाइनल मुकाबले में अपना नाम दर्ज कराया है।
[ad_2]
Source link