[ad_1]
- Hindi News
- National
- Swati Maliwal Assault Case Controversy| Bibhav Kumar; Arvind Kejriwal PA
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केजरीवाल के पीए बिभव को शनिवार (18 मई) को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया।
दिल्ली पुलिस रविवार (19 मई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर जा सकती है। केजरीवाल के घर पर बिभव के साथ AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा।
पुलिस ने शनिवार (18 मई) को दोपहर करीब 12 बजे केजरीवाल के घर से बिभव को गिरफ्तार किया था। तीस हजारी कोर्ट ने देर रात बिभव को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को शक है कि बिभव ने सीएम आवास पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बिभव अपने फोन का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट भी करा दिया है। बिभव के मुताबिक, डिवाइस में कुछ खराबी के कारण उन्होंने फोन का डेटा फॉर्मेट कराया था।
स्वाति का दावा- सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज गायब हुए
दूसरी तरफ, स्वाति मालीवाल ने शनिवार को दावा किया कि सीएम आवास में 13 मई को हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज गायब हुआ है। AAP सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा- बिभव ने पहले मुझे बेरहमी से पीटा था। थप्पड़ और लातें मारी।
मैंने खुद को छुड़ा कर 112 पर कॉल की, तो बिभव ने बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी से चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से पीटा है। वीडियो का वो पूरा हिस्सा एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकेंड रिलीज किए गए, जब मैं खीज चुकी थी।
बिभव पर CM हाउस में स्वाति से मारपीट का आरोप
स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने घटना के तीन दिन बाद 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी।
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार (18 मई) को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया।
केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।
घटना के दिन का पहला वीडियो: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का 17 मई की सुबह एक वीडियो सामने आया था। दावा किया गया कि वीडियो CM आवास का है। इसमें स्वाति सोफे पर बैठी दिखीं। बिभव बाहर निकले और सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए।
इस वीडियो में स्वाति सीएम आवास में सोफे पर बैठी हैं। उनके आसपास स्टाफ खड़े हैं।
घटना के दिन का दूसरा वीडियो: घटना के छठे दिन यानी 18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में स्वाति मालीवाल केजरीवाल के घर से बाहर निकलती दिख रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें…
केजरीवाल बोले- कल 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाऊंगा, PM को जिसे जेल में डालना हो डाल दें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 मई) को कहा कि भाजपा जेल-जेल का खेल नहीं खेलें। कल मैं दोपहर 12 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर जा रहा हूं। आपको जिस-जिस को जेल में डालना है, डाल दीजिए। केजरीवाल ने अपनी बात 2 मिनट 33 सेकेंड के वीडियो में रखी। पूरी खबर पढ़ें…
केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट:पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ की
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर 13 मई को मारपीट और बदसलूकी मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में बयान दर्ज कराए। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान और गुरुवार को दर्ज एफआईआर के अनुसार, सीएम के पीए बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link