अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – शिकायत के बावत बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र में स्थित कई खदानो का संयुक्त टीम ने मौके पर निरीक्षण कर खनन सम्बंधित हालातो की जानकारी सोमवार को ली।इस दौरान खदानो में सन्नाटा पसरा रहा।टीम ने खदान सुरक्षा से जुड़े सभी मानको के बारे में पड़ताल किया।
बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र में सहायक महानिदेशक वन विभाग लखनऊ प्रणय,खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी क्षेत्र के डायरेक्टर राजीव कृष्ण कुमार,खनन विभाग के सर्वेयर योगेश शुक्ला एंव पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने कई खदानो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।संयुक्त टीम के आने की सूचना पर पुरे खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।खदान से लेकर सभी क्रसर प्लांट पुरी तरह बंद रहा।निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने खदान में खनन से जुड़े सभी मानको को लेकर चर्चा करते हुए मौके पर मौजूद जिम्मेदारो से पूछताछ किया।खदान की गहराई,खदान में बने रास्ते की चौड़ाई,खदान में बेंच बनाकर खनन हो रहा है या नहीं,लीज एरिया में पीलर लगा है या नहीं आदि की पड़ताल संयुक्त टीम ने किया।टीम ने बताया कि जीन खदानो का कुछ मामलो को लेकर शिकायत थी,उसी खदानो का जाँच पड़ताल किया जा रहा है।मिले शिकायतो की भी पड़ताल किया जा रहा है कि शिकायत सही है या गलत।अन्त में टीम बिल्ली मार्कुण्डी के बारी क्षेत्र में स्थित आराजी संख्या 7407क में पहुँची।जहाँ खदान की गहराई,रास्ते,बेंच आदि की वस्तु स्थिति को देखा।निरीक्षण के दौरान टीम ने कहा कि खदान को देखकर लग रहा है कि यहा खनन कार्य हो रहा होगा।यहा न तो रास्ता है और ना ही बेंच ही बना हुआ है।खनन के दौरान सुरक्षा मानको का पालन सबसे जरूरी है।जिसका अनुपालन यहा संभव नहीं होने की स्थिति है। टीम ने तत्काल उक्त खदान की नापी कराने का आदेश दिया।टीम में वन विभाग ओबरा के प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग प्रियदर्शी,डाला रेंजर इंद्रजीत पाल,क्षेत्रीय लेखपाल राजेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।