[ad_1]
Firozabad: गेहूं की फसल में लगा दी आग, छह बीघा जलकर राख
– फोटो : प्रशासन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार को किसी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान खेत में रखी पूरी फसल जलकर राख हो गई।
घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के ऊमर गांव की है। गांव निवासी विजयपाल की छह बीघा गेहूं की फसल बोई थी। फसल पकने के बाद किसान ने गेहूं की कटाई कर सूखने के लिए गेहूं की फसल को खेत में रख दिया था। सोमवार रात किसी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। देखते ही देखने ने आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उनके होश उड़ गए।
ग्रामीण भागते हुए पहुंचे। उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही मक्खनपुर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आ गई। जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान की गेहूं की सभी फसल जलकर राख हो चुकी थी। जिससे किसान का हजारों रुपये की फसल का नुकसान हो गया।
[ad_2]
Source link