अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र –थाना क्षेत्र चोपन अंतर्गत कोटा खास में सोमवार की सुबह तेलगुड़वा कोन मार्ग के किनारे से पैदल जा रही दादी-पोती तेलगुड़वा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाईवा की चपेट मे आकर घायल हो गई । इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के दौरान घायल वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं घायल नाबालिक बालिका का उपचार कराया जा रहा है। हादसे के बाद भाग रहे हाईवा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार थाना चोपन अंतर्गत कोटा खास निवासी हीरावती देवी (74) पत्नि मथुरा प्रसाद जायसवाल सोमवार की सुबह अपनी पोती निशा (15) के साथ तेलगुड़वा कोन मार्ग के किनारे से जा रही ।दोनों घर से कुछ दूरी पर पहुंची, तभी तेलगुड़वा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दादी- पोती को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने घायलों को नजदीकी चिकित्सालय ले गए जहां घायल वृद्ध महिला को जिला अस्पताल उपचार के रेफर कर दिया गया इस दौरान हीरावती देवी की मौत हो गई। वहीं निशा का इलाज चल रहा है ।
चोपन थाना के उपनिरीक्षक मेराज खान ने बताया कि सड़क के किनारे से जा रही वृद्धा महीला हाईवा की चपेट में आने से घायल हो गईं जिसकी उपचार के दौरान की मौत हो गई । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।