[ad_1]
ताज पर बिगड़ी पर्यटकों की तबीयत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल में पूर्वी गेट के पास पैर फिसल जाने से पर्यटक के सिर में चोट लग गई, जिससे खून बहने लगा। पर्यटक को एएसआई और सीआईएसएफ की टीम ने एंबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं भीषण गर्मी के कारण ताजमहल का दीदार करने आए 6 पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
शनिवार दोपहर नागालैंड के दीमापुर निवासी 21 साल के पर्यटक हिपुलो किहो जब ताजमहल के पूर्वी गेट से प्रवेश कर रहे थे, तब गिर गए। इससे उनके सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। एएसआई और सीआईएसएफ कर्मचारियों ने उन्हें पूर्वी गेट पर खड़ी एंबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
जापानी पर्यटक समेत छह बीमार
41.4 डिग्री तापमान में ताजमहल में शनिवार को जापानी पर्यटक समेत 6 पर्यटकों की तबीयत खराब हो गई। जापान से आए 30 वर्षीय शूया यामामोटो सेंट्रल टैंक के पास धूप में गश खाकर गिर गए, उन्हें एएसआई कर्मचारियों ने ऑफिस पहुंचाया, जहां उन्हें ठंडा पानी और ओआरएस दिया गया। उनके साथ ही मेघालय से आए 38 वर्षीय हिमंता सरकार की तबीयत बिगड़ गई। ताजमहल के दीदार के लिए आए केरल के मल्लापुरम निवासी मो. शाह पेरिंगदान, गुजरात के सूरत से आए 14 साल के सुदानी दीप जीतूभाई की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए डिस्पेंसरी ले जाया गया।
ताज के गेट बंद होने तक रहें चिकित्सक
ताजमहल की डिस्पेंसरी में तैनात किए गए चिकित्सक शाम 4:30 बजे चले जाते हैं। गर्मी के कारण पर्यटकों के बेहोश होने की घटनाओं पर शाम को केबल एंबुलेंस चालक ही रह जाते हैं, ऐसे में एएसआई कर्मचारियों और पर्यटकों ने चिकित्सकों को भी ताजमहल के शाम को गेट बंद होने तक तैनात रखने की मांग की है ताकि प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके। शाम को पर्यटकाें की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link