[ad_1]
कुर्की की कार्रवाई करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर जिले की नंदगंज पुलिस ने रविवार को सिहोरी गांव में सपा नेता की हत्या के मुख्य आरोपी विशाल पासी के घर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही।
बता दें कि सिहोरी गांव निवासी विशाल पासी ने चार माह पूर्व अतरसुआ गांव निवासी अमलधारी यादव की हत्या कर दी थी। नामजद मुख्य आरोपी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसके घर पर 82 की कार्रवाई करने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की।
यह है पूरा मामला
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 31 जनवरी की दोपहर फोरलेन हाइवे के बंधवा कुसम्हीकलां गांव के पास स्कॉर्पियों सवार बदमाशों द्वारा अतरसुआ गांव निवासी सपा नेता अमलधारी यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक के बड़े भाई राम नगीना यादव ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें विशाल पासी को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
पुलिस ने 12 फरवरी को हत्यारोपी पंकज सिंह उर्फ राजू, अमरजीत पासी, विमली देवी को एक तमंचा और तीन कारतूस, एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अमलधारी यादव की हत्या का मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा था। उसके घर पर 81 और 82 की कार्रवाई करने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था। उसके हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link