[ad_1]
पुलिस ने लिया संज्ञान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला सहित दो युवकों पर किशोरी को तेजाब पिलाए जाने का आरोप लगा है। किशोरी की हालत गंभीर है और उसका आगरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना गत 1 अप्रैल की बताई जा रही है। किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को गांव की ही महिला ने घटना वाले दिन अपने घर बुलाया था। वहां पर महिला के पुत्र और एक अन्य युवक ने किशोरी को तेजाब पिला दिया। उसकी बेटी घर पहुंची तो उसे खून की उल्टी होने लगी। वह उसे लेकर एक अस्पताल पहुंची और वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई, जिसके बाद वह उसे आगरा ले गई, जहां एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
किशोरी की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी के उपचार में व्यस्त रही। गत 23 अप्रैल को एसपी हाथरस को उसने शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। एसपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि महिला उनसे नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर उसकी शिकायत वायरल हो रही है, जिसका संज्ञान लेकर जांच शुरू करा दी गई है। यदि वह तहरीर देती है तो उसकी अनुरूप रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link