रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य करमा सोनभद्र ।
सोनभद्र- स्थानीय कर्मा थाना अंतर्गत खैराही इमामबाड़ा के पास जय फिलिंग पेट्रोल पम्प से पेट्रोल मे पानी मिश्रीत पेट्रोल बेचने का उपभोक्ताओ ने लगाया आरोप।
दर्जन भर से अधिक उपाभोक्ताओं का आरोप है कि पेट्रोल पम्प से पेट्रोल मे पानी मिश्रित बेचा जा रहा है, उपाभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा धमकी दी जाती है, रविवार को दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल चालको द्वारा हंगामा होते देख पेट्रोल पम्प के सभी कर्मचारी गायब हो गये।
पम्प मालिक रघुराज ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे। लोगों को बताया कि मेरे यहाँ से कोई गड़बली नही की गयी है, जहाँ से पेट्रोल आता है। कम्पनी या टैंकर वालों ने गड़बड़ी किया है, उन्होंने ने भी स्वीकार किया कि पेट्रोल मे पानी मिश्रण है। वही वाहन स्वामियों का कहना है कि इनके खराब पेट्रोल के वजह से हम लोगो का वाहन बाइक व कार की इंजन खराब हो गयी, स्टार्ट नही हो रही है, पेट्रोल पम्प मालिक तो एक बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे है, लोगो का आरोप है कि इस पेट्रोल पम्प से कई दिनों से यह खेल किया जा रहा था, परन्तु पहले मात्रा कम होने के कारण कोई जान नही पाया, परन्तु आज इतना ज्यादा पानी डाल दिया गया कि वाहन स्टार्ट ही नही हुए तब जाकर पर्दाफास हुआ है। लोगो ने डी एस ओ से तत्काल कार्यवाही एवं पेट्रोल पम्प सीज करने की मांग किया है। साथ ही जितने वाहन घटिया पेट्रोल से खराब हुए है उनकी क्षति पूर्ति दिलाने की मांग की है। इस मौके पर राहुल पाण्डेय, जोखन पटेल, गौरव मौर्य, अजीत मौर्य, संजय, राहुल, पिंटू, प्रवेश आदि मौजूद रहे।