मिलिन्द कुमार
सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के मगरदहा गांव में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग भड़कने ने खेत में खड़ी गेंहू की फसल राख हो गई। तीन अलग अलग किसानों की गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 4 बीघा गेहूं की फसल राख में बदल चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक मगरदहा गांव निवासी किसान राजाराम, शारदा प्रसाद, राधेश्याम का खेत सटा हुआ है। सुबह करीब 10 बजे के वक्त खेत में स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरी। जिससे गेहूं की खड़ी फसल जलने लगी। लोगो की निगाह पड़ी तो सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। इधर किसानों की जलती फसल को देखकर ग्रामीणों ने मदद के लिए दौड़ लगाई। सभी लोग आग बुझाने में जुट गए। तब तक डायल 112 नंबर व दमकल भी पहुंच गई। फायरकर्मियों के आग बुझाते बुझाते गेहूं की 4 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।