[ad_1]
राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
राजसमंद में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर आज पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों को विधिक अधिकारों व कानून की जानकारी दी गई।
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), राजनगर में आयोजित शिविर में उपस्थित छात्रों को विधिक अधिकारों व कानूनी जानकारी दी गई।
प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक हरदीप सिंह व मोहित दान द्वारा बाल दिवस मनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहरलाल नेहरू द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान, लोकतंत्र की सामान्य जानकारी जानकारी दी गई। इसके अलावा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत बाल विवाह निषेध अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता, विशेष योग्यजनों के लिए अधिकार, दहेज निषेध अधिनियम, नालसा हेल्पलाईन नम्बर, चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई।
प्राधिकरण के असिस्टेंट एलएडीसी प्रखर खण्डेलवाल द्वारा मौलिक अधिकारों- कर्तव्यों की जानकारी, शिक्षा के अधिकार के लिए संवैधानिक प्रावधान, नीति-निर्देशक तत्वों के बारें में बताया गया। असिस्टेंट एलएडीसी प्रभाव सिंह द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी प्रावधान, गुड टच-बेड टच, घरेलू हिंसा से सम्बन्धित कानून, न्यायालय की सामान्य कार्यप्रणाली बताई गई।
इस अवसर पर स्कूल में बाल दिवस विशेष मेला आयोजित कर स्टॉल लगाई गई जिसमें बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता कर बाल दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल कमलेश सहित स्टाफ मौजूद था।
[ad_2]
Source link