[ad_1]
14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को जयपुर शहर के सेंट एंसलम्स नॉर्थ सिटी स्कूल झोटवाडा में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों व अभिभावकों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों, मनोरंजन खेलों और वह झूलों का आकर्षण रहा।
.
मेले में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर थॉमस मणि परम्बिल और उपप्रधानाचार्य फादर किशोर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सैट टेरेसा स्कूल झोटवाड़ा की प्रधानाचार्या सिस्टर नीलिमा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मेले का आनंद लिया।
बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे ने मेला देखने पहुंचे। मेले के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने अपने शिक्षकों व दोस्तों को गीत समर्पित करके सबको आनंदित किया।
बच्चों ने विशेष रूप से कुष्ठ आश्रम की सहायतार्थ बुक स्टॉल लगाई गई। बच्चों और अभिभावकों ने बाल मेले का भरपूर आनंद उठाया। शिक्षको व बच्चों के कार्यों की सराहना की ।
[ad_2]
Source link