[ad_1]
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में रामगढ़, दौसा, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदान के फाइनल आंकड़े जारी हो चुके है। 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 69.72 प्रतिशत मतदान
.
खींवसर में वर्ष 2023 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा महाजन ने बताया कि 7 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। साल 2023 में विधानसभा आम चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 74.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में साल 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 की तुलना में अब उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 हो गया है। उपचुनाव के दौरान 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की परस्पर तुलना में सर्वाधिक मतदान भी खींवसर में और दौसा में सबसे कम 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़ों के अनुसार विधानसभाओं में ईवीएम और होम वोटिंग से हुए मतदान को जोड़कर क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
- खींवसर: 75.8
- रामगढ़: 75.37
- चौरासी: 74.46
- सलूम्बर: 67.98
- झुंझुनू: 66.35
- देवली-उनियारा: 65.51
- दौसा: 62.45
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा।
तीन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने बाजी मारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। झुंझुनूं, रामगढ़ और सलूम्बर क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत क्रमश: 67.06, 76.2 और 68.74 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत क्रमश: 65.28, 74.48 और 66.8 रहा। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 की तुलना में इस उपचुनाव में महिलाओं की मतदान में भागीदारी भी बढ़ी है। वर्ष 2023 में खींवसर क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.22 से बढ़कर अब उपचुनाव में 74.61 प्रतिशत हो गया है।
4,938 ईटीपीबी मतपत्र डाउनलोड महाजन के अनुसार, उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा नियोजित मतदाताओं (सर्विस वोटर) के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए हैं। इनमें से अब तक 4,938 मतदाताओं के लिए मतपत्र डाउनलोड किए गए हैं, जो कुल मतों का 90.36 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए सर्वाधिक 3,310 मतपत्र जारी हुए हैं। 23 नवम्बर को मतगणना शुरू होने से पहले सुबह 7:59 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंचने वाले सभी ईटीपीबी को मतगणना में शामिल किया जाएगा।
सी-विजिल एप पर मिली सभी 330 शिकायतें निस्तारित मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को 7 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आयोग के सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बंधित कुल 330 शिकायतें प्राप्त हुई, जो सभी निस्तारित कर दी गई हैं। वर्तमान में सी-विजिल पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। शिकायतों के निस्तारण की अवधि 100 मिनट है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की औसत अवधि लगभग 23 मिनट रही। शिकायतों के निस्तारण में नागौर जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।
कुल 19.37 लाख मतदाता और 69 प्रत्याशी महाजन ने बताया की विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 19,37,485 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या क्रमश: 9,32,742 और 10,04,736 है। साथ ही, 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 69 प्रत्याशी हैं।
[ad_2]
Source link