[ad_1]
मोबाइल वैन को हरि झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर धर्मेंद्र सागवान।
हरियाणा के नारनौल में अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। डीसी का इंतजार किए बिना सिविल सर्जन द्वारा मोबाइल वैन को हरि झंडी दिखाए जाने के मामले के बाद अब सिविल सर्जन का कार्यभार देख रहे हैं डॉक्टर धर्मेंद्र सागवान ने उपायुक्त को वॉट्सऐप मैसेज
.
7 दिन पहले बीते शुक्रवार को जिले के नवनियुक्त डीसी विवेक भारती द्वारा एक कार्यक्रम में व्यस्त हो जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से रवाना की जाने वाली टीबी उन्मूलन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी नहीं दिखाई गई थी।
सिविल सर्जन ने दिखाई थी गाड़ियों को हरी झंडी
जिससे नाराज होकर कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉक्टर धर्मेंद्र सांगवान ने नागरिक अस्पताल में वैनों को ले जाकर खुद ही हरी झंडी दिखा दी थी। इस दौरान कार्यवाहक सिविल सर्जन ने सीटीएम मनजीत कुमार पर भी उनसे नहीं मिलने का आरोप लगाया था।
डीसी ने एडीसी को भेजा पत्र।
सीटीएम पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
अब कार्यवाहक सिविल सर्जन धर्मेंद्र सांगवान द्वारा डीसी विवेक भारती को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर सीटीएम मनजीत कुमार की शिकायत की है। सीटीएम पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसके बाद डीसी ने इस मामले की जांच करने के लिए एडीसी को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों को सुनकर 18 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने के लिए लिखा है।
[ad_2]
Source link