[ad_1]
चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी, बिखरा पड़ा सामान।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के वार्ड- 5 में एक घर में चोरी हो गई। चोर यहां से 60 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात ले गए हैं। चोरी तब हुई जब परिवार विवाह समारोह में शामिल होने को गया हुआ था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू क
.
पुलिस में दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि दोपहर एक बजे व अपने परिवार सहित मकान का ताला बंद करके अपनी बहन संतोष जो उसके साथ के मकान में रहती है, बच्चों सहित विवाह समारोह में चले गए। बुधवार को जब घर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था ओर कमरे में रखे बैड का सामान, लोहे की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।
बवानी खेड़ा में घर में बिखरा पड़ा सामान।
उन्होंने अपने सामान को चैक किया तो 10 हजार कैश, एक सोने की लेडीज अंगूठी, कान की बाली, बहन संतोष के मकान के कमरे से एक कंठी, एक तबीजी, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी की अंगूठी, एक सोने का टीका, चार चूडी चांदी, एक जुड़े की सुई, एक साड़ी का छल्ला, एक गले की चांदी की चेन, दो सोने के बाले, एक बाली छोटी सोने की, दो पाजेब, 50 हजार नकदी चोरी हो गए।
उसने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत 1 लाख 56 हजार रूपए है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। बवानी खेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस दलबल सहित पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे। टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं। तह तक जाकर जांच की जाएगी और वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link