[ad_1]
UPPSC Protest
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीसीएस व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा एक शिफ्ट में ही कराने की मांग को लेकर लोकसेवा आयोग पर धरने पर बैठे युवाओं के पक्ष में सपा तथा अन्य विपक्षी दल ही नहीं भाजपा के विधायक भी हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि युवाओं की मांग जायज है। आयोग एक ही दिन परीक्षा कराए।
शहर उत्तरी से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी का कहना है कि छात्रों की कोई नाजायज मांग नहीं है। दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। कोरांव से भाजपा विधायक राजमणि कोल का स्पष्ट कहना है कि आयोग का निर्णय गलत है।
यह कैसा नियम है। यदि परीक्षा के लिए केंद्र नहीं मिल रहे हैं तो ग्रामीण अंचल के स्कूल-कॉलेजों को सेंटर बनाया जाए लेकिन परीक्षा एक शिफ्ट में होनी चाहिए।
भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने भी छात्रों की जायज मांग मानने की बात कही। उनका कहना है कि छात्रों की बात को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उनकी जो भी शंकाएं हैं, उसका समाधान क्या हो सकता है इस पर विचार होना चाहिए।
[ad_2]
Source link