[ad_1]
.
एएनएम ट्रेनिंग सभागार में ब्लॉक कार्यक्रम पदाधिकारियों का प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम में सीएस आनंद मोहन सोरेन, डॉ डीसी मुंशी, डॉ आलोक विश्वकर्मा सम्मिलित हुए। कहा गया िक कार्य करने वाले सहिया एवं लाभार्थियों को मिलने वाली अनुदान राशि समय पर भुगतान करें। अनुदान राशि की भुगतान नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण किया जाएगा। वहीं राज्य एवं केंद्र की योजनाओं की समीक्षा के फलस्वरूप विभागों को हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का िनर्देश िदया। नियमित माता व शिशु टीकाकरण में राज्य स्तर पर 94 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। जबकि, फैमिली प्लानिंग को लेकर नारायणपुर व नाला ने कोई खास कार्य नहीं िकया है। इससे लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण में अब तक 20000 टीकाकरण किया जा चुका है। 6000 टीकाकरण किया जाना है। वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 2025 तक जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी एवं लोगों को सम्मिलित कर जागरुक एवं मरीज का िचह्नित कर दवाई का सेवन कराया जाना है। समीक्षा बैठक में चिंता जाहिर की गई कि जिले के एक भी गांव टीवी मुक्त नहीं है। हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। चिकनगुनिया का कार्य जिले में काफी चिंता जनक की स्थिति में बनी हुई है। इसे योजना मैं दिए गए तय समय पर कार्य करने एवं नियमित डाटा एंट्री करने के लिए बताया गया। जिले में पांच सेंटर हैं, जिनकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत ब्रांडिंग नहीं की गई है। ब्रांडिंग करने पर डब्लूएचओ के तहत 3000 रुपए महीना पैकेज दिया जाता है। मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार, टीकाकरण विभाग अंतेश कुमार, घउज्जवल कुमार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक डाटा ऑपरेटर सभी प्रखंड के मैनेजमेंट आशिष कुमार चौबे, तरुण कुमार नंदी, संजीत पाल एवं पिरामल स्वास्थ्य के संजीव कुमार, अभिषेक सहितअन्य उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link