[ad_1]
.
आगामी 20 नवम्बर होने वाले मतदान से पूर्व जिले के डीसी मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कर कई महत्व जानकारियों को साझा किया। डीसी ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से 8 अंतरराज्यीय एवं 8 अंतरजिला चेकपोस्ट एवं सभी विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी, एसएसटी की टीम 24 घंटे काम कर रही है। बताया कि 7 करोड़ 96 लाख 20 हजार रुपए का जब्त िकए गए हैं। जब्त राशि में से 17 लाख 17 हजार 710 रुपए विमुक्त किए जा चुके हैं। पाकुड़ जिला के 191 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों में से 18 लोगों द्वारा शस्त्र जमा नहीं किया गया है, जिनको नोटिस जारी कर उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने कहा कि जिले में कर्मियों की कमी के कारण 1503 कर्मी चतरा जिला से आ रहे हैं। डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए 191 छोटी वाहन, 196 छोटी बस और 19 बड़ी बस की आवश्यकता होगी। जिले में वाहन की कमी के कारण पश्चिम बंगाल से वाहन प्राप्त किए जाएंगे।
डीसी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 54 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पाकुड़ विस में 19, लिट्टीपाड़ा में 17 और महेशपुर में 18 महिला केंद्र हैं। वहीं, 56 मतदान केंद्र पर्दानशीं हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक बाहुल्य मतदाताओं के लिए पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 44 केंद्र संवेदनशील हैं। जिले में एक भी मतदान केंद्र नहीं है जहां कर्मियों को हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा।
6000 पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 6000 पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीएपीएफ की 33 कम्पनी बाहर से आ रही है। 600 होमगार्ड और 248अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों एवं चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link