[ad_1]
UK PM Diwali Reception: लंदन स्थित प्रधानमंत्री के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली स्वागत समारोह के दौरान नॉन वेज और शराब की पेशकश से ब्रिटिश हिंदू समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा हो गई है. यह समारोह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की ओर से 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में परोसे गए नॉन वेज और शराब को लेकर कई हिंदू संगठनों ने असंतोष जाहिर किया है.
समुदाय संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने इसे धार्मिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशील बताया और प्रधानमंत्री की ओर से दिवाली के पावन अवसर पर इस तरह के मेन्यू की पसंद को “समझ की कमी” करार दिया. इनसाइट यूके ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि दिवाली न केवल एक त्योहार है, बल्कि हिंदू समुदाय के लिए यह एक “गहरी आध्यात्मिक घटना” है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस आयोजन से पहले हिंदू समुदाय के संगठनों और धार्मिक नेताओं से विचार-विमर्श किया गया था ताकि इस प्रकार की असंवेदनशीलता से बचा जा सके.
भविष्य में अधिक ध्यान की अपील
इनसाइट यूके ने आग्रह है किया कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में अधिक संवेदनशीलता बरती जाए, जो बहुसांस्कृतिकता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं, लेकिन संबंधित समुदायों की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को नजरअंदाज कर देते हैं. यह स्वागत समारोह जुलाई में हुए आम चुनावों में लेबर पार्टी की जीत के बाद आयोजित किया गया था.
पीएम ऑफिस ने मेन्यू पर नहीं दी कोई सफाई
इस अवसर पर ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, सांसदों और पेशेवरों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर दीये जलाकर दिवाली की शुरुआत की, जो उनके पूर्ववर्ती और ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से शुरू की गई परंपरा है. डाउनिंग स्ट्रीट ने अब तक इस आयोजन के मेन्यू को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link