[ad_1]
रवींद्र मंच पर यथार्थ सोसाइटी के तहत डिट्यून – माई म्यूजिकल जर्नी और काया नाटक का मंचन किया गया।
रवींद्र मंच पर यथार्थ सोसाइटी के तहत डिट्यून – माई म्यूजिकल जर्नी और काया नाटक का मंचन किया गया। डिट्यून – माई म्यूजिकल जर्नी नाटक के लेखक व निर्देशक व अभिनय रितिक लालानी की ओर से किया गया। काया का लेखन व निर्देशन जय सेनी ने किया। दोनों नाटक अंतरराष्
.
काया का लेखन व निर्देशन जय सेनी ने किया।
दोनों नाटक में शहर के युवा रंगकर्मियों ने आज के युवाओं की समस्याओं व उन्हें अपने जीवन में हाल खोजने की अवधारणा को प्रस्तुत करता है। आज के युग में जहां लोग आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा में फ़स कर अपने मन के काम का गला गोट चुके है वहाँ आज भी कुछ युवा अपने लिए वक्त निकल कर स्वयं को खोजने में लगे है। नाटक डिट्यून ईपी: माई म्यूजिकल जर्नी एक सटीक उदाहरण प्रस्तुत करता है।एकल अभिनय नाट्य होते हुए भी नाटक ने दर्शकों को बंधे रखा यही नाटक की खास बात है।
दोनों नाटक में शहर के युवा रंगकर्मियों ने आज के युवाओं की समस्याओं व उन्हें अपने जीवन में हाल खोजने की अवधारणा को प्रस्तुत करता है।
काया नाटक का सारांश -काया एक आधुनिक प्रेम कहानी है जो आत्म-खोज, असुरक्षाओं और प्रेम की ताकत के इर्द-गिर्द घूमती है। इस नाटक की मुख्य पात्र कशिश, अपने भीतर छुपी भावनात्मक उलझनों से जूझती है।
[ad_2]
Source link