[ad_1]
सीपीएम की जयपुर जिला कमेटी और नौजवान सभा की जयपुर जिला कमेटी की ओर से गुरुवार को पुरानी 22 गोदाम पुलिया के नीचे पिछले 30- 35 साल बसी हुईं कच्ची बस्ती को हटाने के विरोध में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी और नगर निगम जयपुर आयुक्त रूक्मणी रियाड को ज्ञापन द
.
प्रतिनिधिमंडल में सीपीएम(एम) ,जयपुर जिला सचिव डॉ.संजय “माधव”, भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव रितांश आज़ाद और बस्ती के रहवासी कमल , पांचूराम आदि शामिल थे। ज्ञापन देते समय बस्ती वासियों ने बताया कि वे पिछले 35-40 साल से इस जगह पर रह रहे हैं व उनके मेहनत-मजदूरी के काम-धंधे और रोजगार के साधन यहीं आसपास हैं। अनेक प्रयासों और इतने लंबे समय से यहां रहने के बावजूद इनके पास न सरकारी पट्टा है और न इनका सर्वे हुआ है। बस्ती के लोगों ने बताया कि सरकार के प्रतिनिधियों ने उन्हें एक-दो दिन में इस जगह को खाली करने का आदेश दिया है और इस स्थान को दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन और बड़े पूंजीपतियों को देना चाहते हैं। हाल ही में प्रशासन के कुछ लोगों द्वारा इन्हें यह जगह खाली करने को कहा जा रहा है। जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी ने प्रतिनिधिमंडल की बात को अत्यंत संवेदना के साथ सुना और समुचित कार्यवाही और मदद का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहा- जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियाड का बर्ताव अत्यन्त अभद्र और निन्दनीय था। आयुक्त की बातचीत से साफ महसूस हो रहा था कि वो पूरी तरह से पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं और इस ज़मीन को येन केन प्रकरेण गरीबों से छीनकर बड़े धन्ना सेठों को सौंपने के षडयंत्र में पूरी तरह से वाकिफ हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इस जनविरोधी षड्यंत्रपूर्वक की जा रही कार्यवाही का विरोध करने का ऐलान किया हैं। पार्टी ने मांग की है कि इस ग़रीब विरोधी कार्यवाही को तुरंत रोका जाए और साथ ही इन गरीब कच्ची बस्ती वासियों को राहत देते हुए इसी स्थान पर सरकारी पट्टे व आवास दिये जाएं।
बस्तीवासियों ने ऐलान किया है कि उनके पास इस नाइंसाफी के खिलाफ आंदोलन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। सीपीआई(एम) और नौजवान सभा की जिला कमेटी ने बस्ती वासियों को पूरा साथ देने का ऐलान किया है।
[ad_2]
Source link