[ad_1]
शाजापुर के पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस सेंटर में पुलिस कर्मियों के बच्चे कम्प्यूटर सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। साथ ही उन्हें ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पढ़ने
.
इन सेंटरों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना प्राथमिकता है, ताकि पुलिस परिवार के बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके। इस अवसर पर एएसपी टीएस बघेल, डीएसपी अजाक शैलेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह, दिशा लर्निंग सेंटर समन्वय अधिकारी सूबेदार दीपिका डावर, दिशा लर्निंग सेंटर संचालक आशा नरवरिया सहित विद्यार्थी तथा पुलिसकर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।
ये सुविधाएं मिलेंगी
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि लर्निंग सेंटर गत वर्ष से संचालित है, जिसमें समयानुसार लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह लर्निंग सेंटर पूरी तरह वातानुकूलित है, जिसमें फ्री वाईफाई, टेबल, चेयर, बुक शेल्फ, सेपरेट कैबिन, स्मार्ट स्क्रीन व पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स सीखने के लिए कम्प्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोट्स, समसामयिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पेपर और मासिक पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link