[ad_1]
गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
रोहतक जिले के महम में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महम निवासी बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात में आरोपी शामिल था, जिसे पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, फिलहाल मामले की गहनता से जांच
.
प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि महम निवासी धीरज की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कृष्णा, धीरज के पापा की बुआ लगती है। 31 अक्टूबर 2024 को धीरज की मं ने धीरज को सूचना दी कि उसकी दादी कृष्णा मकान में मृत अवस्था मे पड़ी है। जिसके मुंह, कान व नाक से खून बह रहा है।
नशे का आदी है आरोपी मामले की जाँच प्रभारी पुलिस चौकी शहर महम पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। मामले मे धारा 309(2),311,332बी जोड़ी गई। इसके बाद 05 नवंबर को आरोपी टोनी पुत्र रामप्रकाश निवासी बड़ा गुरुद्वारा महम को गिरफ्तार किया गया है। जांच मे सामने आया है कि आरोपी ने कान की सोने की बालियां लूटने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। उसने अपने नशे के पूर्ति के लिए बुजुर्ग महिला की सोने की बाली लूटने का प्रयास किया, जब सफल नहीं हुआ तो उसने महिला की हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link