[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों विलेन के रोल में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वह अपने किरदार को लेकर बहुत खुश हैं. हाल ही में उन्होने कहा है कि डेंजर लंका के उनके किरदार को मिले दर्शकों के प्यार से वह बेहद खुश है.
‘सिंघम अगेन’ के किरदार ने अर्जुन कपूर को उनकी जड़ों से जोड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे 2012 में ‘इशकजादे’ करते हुए उन्हें फील हुआ था. फिल्म के प्रमोशन में भी उन्होंने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने ठीक ऐसे ही मेहनत की है, जैसे उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए की थी. इस फिल्म में अर्जुन के काम की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
डेब्यू फिल्म जैसा रहा अहसास
अर्जुन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि ‘डेंजर’ लंका जैसे किरदार संग पर्दे पर वापसी करने से ऐसा लग रहा है जैसे मैं उन जड़ों से जुड़ रहा हूं जहां से मेरा करियर शुरू हुआ था, क्योंकि मैंने इश्कजादे में भी एक गंभीर भूमिका निभाई थी. रोहित शेट्टी अभिनीत इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर अभिनेता बेहद खुश हैं.
रोहित शेट्टी जताया आभार
अपने इस रोल के लिए अर्जुन कपूर ने रोहित शेट्टी का आभार भी जताया है. डेंजर लंका को मिली प्रतिक्रिया मेरे लिए बेहद खास है. फैंस को मेरा यह वाला अवतार बेहद ही पसंद आया. हर भूमिका आपको आकार देती है, और इस भूमिका ने मुझे उस पल की याद दिला दी है जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी. मैं दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने इस बदलाव को अपनाया और इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हुए. अर्जुन ने डेंजर लंका के किरदार के लिए रोहित शेट्टी का आभार जताते हुए कहा, ‘मैं रोहित सर का आभारी हूं कि उन्होंने इस किरदार को लेकर मुझ पर अपना भरोसा दिखाया.’
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की पांचवीं किश्त है, फिल्म में रामायण के पात्रों से प्रेरणा ली गई है.
Tags: Arjun kapoor, Bollywood actors, Entertainment news., Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 19:48 IST
[ad_2]
Source link