[ad_1]
भिवाड़ी के चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रविवार देर शाम करीब 6 बजे आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा पूरा कबाड़ जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी रीको फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में ज
.
आग रह-रहकर धधक रही है, और गोदाम के चारों ओर कंपनियों के होने के कारण आग फैलने का खतरा भी बना हुआ है। फिलहाल, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
आगजनी के बाद कबाड़ गोदाम का मालिक मौके से फरार हो गया है, और गोदाम का असली मालिक कौन है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है। चोपानकी थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आग रह-रहकर धधक रही है।
भिवाड़ी रीको के इंचार्ज राजू ने बताया कि शाम 6 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चोपानकी में महालक्ष्मी धर्म कांटे के पीछे स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगी हुई है। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया, और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल कबाड़ के गोदाम में प्लास्टिक के कट्टों में लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
लगभग डेढ़ घंटे के अंदर चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, और आग को काबू करने में अभी एक से डेढ़ घंटा और लगेगा।
मौके पर गोदाम का मालिक फरार बताया जा रहा है, और आस-पास पूछने पर भी उसका पता नहीं चल रहा है। आसपास की कंपनियों की तरफ से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आग आस-पास की कंपनियों में न फैल सके।
[ad_2]
Source link