[ad_1]
खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम के जकोपुर गांव में एक पुराने जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर करीब पांच से सात राउंड हवाई फायर कर दिए। इस दौरान लकड़ी और डंडे से हुई मारपीट में करीब पांच लोग घायल हो गए। इसमें तीन महिला और
.
घायलों में प्रेमलता (45) पत्नी कुलदीप जाट, हेमलता (48) पत्नी अजीत जाट, ममता (35) पत्नी विक्रम जाट को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दो को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। मामले की जानकारी लगते ही कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई है।
कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया-जकोपुर गांव के जसवंत और उसके रिश्तेदार भांजे बलजीत का जमीन का विवाद चल रहा था। उसके भांजे ने अपनी जमीन मतलवास के बलवंत यादव को बेच दी थी। उस जमीन को लेकर इनका कुछ दिनों से विवाद चल रहा था अभी करीब 20 दिन पहले ही इनका राजीनामा भी हो चुका था। इन्होंने जमीन के पैसे लेकर लिखित में भी इंटरफेयर नहीं करने की बात दे दी थी।
मतलवास के बलवंत यादव ने जकोपुर गांव के ही एक व्यक्ति को जमीन बटाई पर बोने के लिए दे दी थी। इस जमीन को रविवार को बलवंत जाट जोतने के लिए गया था और इसी बात को लेकर इनका विवाद हो गया। विवाद होने के बाद इन लोगों ने इकट्ठे होकर जिस व्यक्ति ने जमीन बटाई पर ले रखी थी, उसके घर जाकर मारपीट कर दी। इस मामले में करीब पांच से सात राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है।
अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। जैसा मामला आएगा, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिन लोगों ने फायरिंग की है, उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link