[ad_1]
देवली-उनियारा विधानसभा को लेकर लगी आचार संहिता की पालना में FST की टीम ने देर शाम दो कार सवारों से करीब आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पलाई बाईपास नाके पर FST प्रभारी नरेश कुमार जैन के नेतृत्व में की है।
.
FST प्रभारी नरेश कुमार जैन ने बताया कि देवली- उनियारा विधानसभा उप चुनाव को लेकर पलाई बाईपास पर अस्थाई रूप से अन्तर जिला चैक पोस्ट स्थापित कर रखी है। FST प्रभारी नरेश कुमार जैन ने बताया कि पलाई बाईपास नाके पर चैकिंग के दौरान एक कार बूंदी जिले के नैनवां की ओर से आती हुई दिखाई दी। कार को रुकवाकर चैकिंग की गई तो कार में सात लाख रुपये मिले। इसके बारे कार सवार अभिषेक कुमार जैन, सवाई माधोपुर रोड अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक निवासी से पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में सात लाख रुपयों को जब्त कर लिया गया।
दूसरी कार्रवाई भी इसी नाके पर की गई। दूसरी कार भी बूंदी जिले के नैनवां की ओर से आई। उसे भी रुकवाकर चैंकिंग की गई। इसमें एक लाख रुपये मिले। इनके बारे में कार सवार बूंदी जिले के मानपुरा निवासी आशिक मोहम्मद से पूछताछ की गई तो वह भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में एक लाख रुपये भी जब्त कर लिए। इस दौरान पलाई चौकी इंचार्ज रमेश चंद बैरवा सहित एफएसटी टीम मौजूद रही।
[ad_2]
Source link