[ad_1]
Real Entertainment Video Viral: पाकिस्तान के कई यूट्यूबर लगातार वीडियो बनाकर आवाम से भारत और हिंदुओं को लेकर प्रतिक्रिया लेते रहते हैं. ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं शोएब चौधरी जिनका यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेंमेंट काफी मशहूर है. उन्होंने इस बार नाजिया इलाही खान से बात की जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
दरअसल शो के दौरान शोएब चौधरी ने शो की शुरुआत में नाजिया इलाही खान से दिवाली पर बांग्लादेश में हिंदुओं से गलत व्यवहार को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में नाजिया ने कहा- ”बहुत बुरा लग रहा है. बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वो तकलीफ और बढ़ा रहा है.”
नाजिया ने आगे दावा किया कि दूर्गा पूजा के पंडाल में लोगों ने बवाल काटा. उन्होंने कहा, ” सोचिए दूर्गा पूजा के पंडाल में, दूर्गा मां की प्रतिमा के सामने जमात-ए-इस्लामी के लोग घुसकर हिंदुओं को काफिर बोलते हैं और कहते हैं कि मार देंगे, काट देंगे. इस बुत को उठाकर फेंक दो.”
नाजिया ने कई गंभीर आरोप लगाए और कहा,”कल किसी का माथा फोड़ा गया, महिलाओं के हाथ काटे गए. त्योहार का माहौल नहीं वहां हिंदुओं के लिए डर का माहौल है.” हालांकि इन आरोपों की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता ये नाजिया के दावे हैं.
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं. हालांकि बांग्लादेश की अंतरमिल सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. रिपोर्टस की मानें तो बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी करीब 1.31 करोड़ है. यह देश की कुल आबादी का 7.95 प्रतिशत है.
बांग्लादेश में हिंदू धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. बांग्लादेश के 64 ज़िलों में से 61 ज़िलों में हिंदू धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. हालांकि, बांग्लादेश में कोई भी ज़िला हिंदू बहुल नहीं है.
बांग्लादेश के हो दो टुकड़े
इससे पहले नाजिया इलाही खान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. नाजिया इलाही खान ने कहा,”ट्रंप ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिस तरह के सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है वो देखना महत्वपूर्ण है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी को स्टेप लेना चाहिए और बांग्लादेश के दो टुकड़े कर देने चाहिए, जिसमें एक बांग्लादेश मुसलमानों का रहे और एक हिंदुओं का हो, जहां भारतीय फौज जाए और हिंदुओं की जान बचाए. ये सबसे बेहतर स्टेप होगा.”
[ad_2]
Source link