[ad_1]
राजगढ़ के सारंगपुर में शनिवार को सड़क हादसे में एक CRPF जवान का निधन हो गया। CRPF जवान शिवप्रसाद भिलाला दिवाली का त्योहार मनाने के लिए घर आए हुए थे, इस दौरान शनिवार रात को एक कार ने उनके स्कूटी को टक्कर मार दी। रविवार को उनके पैतृक गांव जामुनिया जोहा
.
इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा गांव शिवप्रसाद अमर रहे के नारे से गूंज उठा। अंतिम यात्रा गांव के श्मशान घाट पहुंची, जहां जवान का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के वक्त CRPF के जवानों उन्हें अंतिम सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
रविवार को गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई।
कार की टक्कर में हुई मौत
दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवान शिव प्रसाद भिलाला भोपाल में पदस्त थे। नरसिंहगढ़ तहसील के जामुनिया जोहार गांव के रहने वाले शिवप्रसाद का परिवार सारंगपुर में रहता था। वह 4 दिन पहले दीपावली का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी पर अपने घर आए थे। वह शनिवार की रात को सारंगपुर में स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान एक कार ने टक्कर मार दी थी। इलाज के लिए शाजापुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
प्रमोशन होने वाला था
बता दें कि शिव प्रसाद भिलाला का कल प्रमोशन होने वाला था। वह ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, लेकिन परिवार वालों ने उनसे कहा कि एक दिन रुक जाए और कल सुबह खाना खाकर निकल जाए। इस दौरान रात में यह घटना हो गई ।
शिवप्रसाद भिलाला के अंतिम संस्कार के दौरान CRPF के जवानों उन्हें अंतिम सलामी दी।
[ad_2]
Source link