[ad_1]
झारखंड के गढ़वा में रविवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा आपकी है तो राज्य सरकार
.
सीएम ने कहा कि झारखंड में UCC नहीं लागू करने देंगे। हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए हेमंत ने कहा कि ये जहर उगलने और घर तोड़ने वाले लोग हैं। इन लोगों से बच के रहना है। झारखंड में न UCC और न ही NRC लागू किया जाएगा। यहां सिर्फ सीएनटी और एसपीटी रहेगा।
हेमंत ने कहा कि बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री को क्यों शरण दे रखा है?
बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री को क्यों शरण दे रखा है?
हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण कर रहे थे तो संविधान की किताब पर माथा ठेक रहे थे। आप बोल रहे थे कि देश संविधान से चलेगा। कायदे कानून से चलेगा। हर वर्ग, हर समाज को हक मिलेगा। मैं यह जानना चाहता हूं कि बांग्लादेश के साथ अंदर ही अंदर कोई समझौता है क्या? आज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अपने यहां प्लेन उतारने क्यों उतारने दिया? उसे किस आधार पर शरण दे रखा है?
बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा किसकी जिम्मेदारी है? भारत सरकार के जिम्मे है। इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं। बांग्लादेश से घुसपैठ करने वाले आपके साथी राज्यों से घुसकर आते हैं। वहां घुसपैठ क्यों नहीं रोकते हैं?
मूलवासी को हटाना चाहते हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज है। ये लोग यहां के आदिवासी-मूलवासी को हटाना चाहते हैं। जब हम लोगों ने आपके लिए काम करना शुरू किया, तो इन लोगों ने झूठे आरोप में हमे जेल में डाल दिया। बीजेपी वालों को यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित और पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है। उन्हें यहां से मतलब है तो सिर्फ यहां की खनिज-संपदा से है। झारखंड की खनिज-संपदा का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है।
सभा से हेमंत ने मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में मांगा वोट
नक्सवाद खत्म नहीं हुआ तो दो चरण में चुनाव कैसे हो रहा?
सोरेन ने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलवाद खत्म कर देंगे। हम पूछना चाहते हैं नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ तो आज दो चरण में चुनाव कैसे हो रहा है? पहले पांच चरण में होता था। इससे साफ है कि राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
केंद्र सरकार ने पेंशन रोका, हमने दिया
CM सोरेन ने कहा कि मईंया सम्मान योजना क्या मुसलमानों के लिए है? यह योजना हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के लिए भी है। यह देश का पहला राज्य है, जो कर्मचारी को बुढ़ापे की लाठी पेंशन दे रहा है। ये लोग सबके बुढ़ापे लाठी छीन लेते हैं। ये लोग कहते हैं कि झारखंड सरकार पेंशन नहीं दे रही है। जबकि, केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा रोक रखा है।
[ad_2]
Source link