[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने पहले दिन बंपर कलेक्शन के साथ ओपनिंग की. दूसरे दिन भी मूवी की झामफाड़ कमाई हुई. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘सिंघम अगेन’ का डंका बज रहा है. सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ ने कितना बिजनेस कर लिया है.
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर छा गए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी थिएटर्स में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई से भूचाल आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में 125.20 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.
86 करोड़ के पार हुई कमाई
अब फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करते हैं. ‘सिंघम अगेन’ ने शुक्रवार को देशभर में 43.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. शनिवार को देशभर में 42.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इस तरह ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में भारत में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
[ad_2]
Source link