[ad_1]
रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की खूब भीड़ नजर आई।
भाईदूज के मौके पर रोडवेज बसों में यात्रीभार बढ़ गया। इसके चलते यहां रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की खूब भीड़ नजर आई। यात्रियों की भीड़ के चलते बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। भाईदूज पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो
.
इस दौरान विभिन्न मार्गों पर बसों की कमी भी देखने को मिली। विशेष रूप से गंगापुर सिटी, जयपुर मार्ग की बसों के लिए यात्री इंतजार करते रहे। भीड़ के चलते यात्रियों को बसों में बैठने के लिए भी खूब मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में कई मार्गों पर यात्रियों ने जीप आदि वाहनों से भी यात्रा की। भाईदूज को लेकर सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गया। ऐसे में सुबह से ही जिले में लोकल मार्गों सहित दूसरे शहरों के लिए संचालित बसें क्षमता से अधिक यात्रीभार के साथ संचालित हुई।
इस दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पहुंचने पर कई यात्रियों को सीट नहीं मिली, तो कई को बस कैंसिल होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को बस स्टैंड प्रभारी और कर्मचारियों द्वारा भी मदद कर सीट उपलब्ध कराई गई।
[ad_2]
Source link