[ad_1]
दीपावली पर गुरुवार और शुक्रवार को भी शहरभर में यातायात के विशेष प्रबंध रहेंगे। सुगम आवाजाही के लिए आगरा गेट चौराहा से गणेश मंदिर, कोतवाली गेट से गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार से गोल प्याऊ, गांधी भवन से मदारगेट, क्लॉक टावर से मदारगेट, क्लॉक टावर से जैन नमकीन
.
टीआई भीखाराम ने कहा कि यदि भीड़ ज्यादा हुई तो जरूरत के अनुसार इन बाजारों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद की जा सकती है। दुकानदारों, कर्मचारियों, क्षेत्रवासियों और ग्राहक व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
आवाजाही के लिए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करें
आनासागर चौपाटी पर आकर्षक रोशनी की गई है। इसे देखने शहर भर से लोग आएंगे। यहां चारों ओर ट्रैफिक का जाप्ता तैनात रहेगा। शहर में वैशालीनगर व फॉयसागर रोड से मार्टिंडल ब्रिज, नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड की ओर जाने वाले, लोहाखान, बस स्टैंड से नसीराबाद रोड व ब्यावर रोड की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड होते हुए जा सकेंगे।
ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड से बस स्टैंड, पुलिस लाइन, लोहाखान, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर, शास्त्रीनगर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड होकर गुजर सकेंगे।
यहां पार्क कर सकते हैं वाहन दोपहिया
वाहनों के लिए खाइलैंड मार्केट से चूड़ी बाजार तिराहा और क्लॉक टावर से मोइनिया स्कूल तक एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां फोर व्हीलर नहीं खड़े हो सकेंगे। मोइनिया स्कूल, पुराना पशु चिकित्सालय व अजमेर के किले की पार्किंग में फोर व्हीलर और टू व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे।
[ad_2]
Source link