[ad_1]
करनाल के नए पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया।
हरियाणा के करनाल में आईपीएस गंगाराम पुनिया को एक बार फिर से करनाल के पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस मोहित हांडा का तबादला गुरुग्राम में हो गया है और वे क्राइम ब्रांच में डीसीपी के पद पर तैनात किए गए है। एसपी गंगाराम पुनिया इसस
.
इसके बाद इन्होंने कई जिला में अपनी सेवाएं दी। हिसार से तबादला होने के बाद मनोहर लाल की सरकार में करनाल के एसपी के तौर पर पदभार संभाला था। हरियाणा सरकार के एसीएस आईएएस अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा के 23 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए है। जिनमें गंगाराम पुनिया भी शामिल है।
करनाल के पूर्व एसपी मोहित हांडा की फाइल फोटो।
जानिए कौन है गंगाराम पुनिया
गंगाराम पुनिया राजस्थान के परवतसर तहसील के लिखियास गांव के रहने वाले है। उनके परिवार की हालत ठीक नहीं थी। वह खेतीबाड़ी करते थे। पूनिया ने प्रारंभिक पढ़ाई गांव से की थी। वह 12वीं करने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर करकेड़ी गांव में राजकीय विद्यालय में पढऩे जाते थे।फिर पोस्ट ऑफिस में क्लर्क की नौकरी करने लगे थे।
दूसरी बार में सिविल सर्विस पास करने वाले गंगाराम हिसार से पहले फतेहाबाद, भिवानी, करनाल, यमुनानगर रहकर अपनी सेवाएं थी और बड़े बड़े केस निपटाए। करनाल के इंद्री का यश हत्याकांड भी एसपी गंगाराम पुनिया ने सुलझाया था। ऐसे ही न जाने कितने केसों में इन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
[ad_2]
Source link